India tour of Australia 2020: Team India leaves for Australia from Dubai | वनइंडिया हिंदी

2020-11-12 143

Team India left for Australia from Dubai after the conclusion of the IPL 2020. The Australia series will be India's first international assignment after the South Africa series on home soil which was cancelled mid-way in March due to the coronavirus pandemic.Indian players were seen wearing new PPE kits and masks as BCCI posted pictures just before their departure. India will play a series of 3 ODIs, 3 T20Is and 4 Tests Down Under.

भारतीय क्रिकेट टीम दो महीने के लंबे दौरे के लिए बुधवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई, जहां उसका लक्ष्य दो साल पहले हासिल की गई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत की सफलता को दोहराने का होगा। भारतीय टीम सिडनी पहुंचेगी, जहां वह 14 दिन तक अलग-थलग यानी क्वारंटाइन पर रहेगी। इस दौरान हालांकि उन्हें अभ्यास करने की अनुमति दी गई है।बीसीसीआइ ने कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय टीम के रवाना होने से पहले पीपीई किट पहने हुए खिलाडि़यों की तस्वीरें ट्वीट कीं। बीसीसीआइ ने ट्विटर हैंडल पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'भारतीय टीम की वापसी। चलो नए तौर तरीकों को अपनाएं।'

#INDvsAUS #TeamIndia #Australiatour